देखें वीडियो, दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से पहली ही बरसात में टपकने लगा पानी

2019-07-01 6

Watch Video: Water leaking in 3000 crore Sardar Patel's statue of unity


राजकोट। गुजरात के केवड़िया स्थित दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' से पहली ही बारिश में पानी रिसने लगा है। सरदार वल्लभभाई पटेल की यह प्रतिमा 182 मीटर ऊंची है। इसे तैयार करने में 3000 करोड़ की लागत आई थी। शनिवार को देखा गया कि प्रतिमा के हृदय के पास से पानी रिस रहा था। जिसके बाद प्रतिमा की रेनकोट पहने तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं। बता दें कि, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की दर्शक गैलरी (व्यूइंग गैलरी) 153 मीटर ऊंचाई पर है, इस गैलरी के सामने ग्रिल लगा है जिससे भारी वर्षा के दौरान तेज हवा के साथ पानी घुसता देखा गया। इस प्रतिमा की व्यूइंग गैलरी में लिफ्ट के जरिए पहुंचा जाता है। जहां से एक बार में करीब 200 लोग आसपास के विहंगम दृश्य का आनंद ले सकते हैं। यहीं, जलभराव होने की जानकारी मिली है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires