अस्पताल में महिलाकर्मी ने कैशियर को पीटा

2019-07-01 361

इंदौर | गीताभवन अस्पताल की कर्मचारी अर्चना धीमान ने शनिवार रात करीब साढ़े 12 बजे अपने बेटे अंकित व उसके 10-15 साथियों के साथ मिलकर अस्पताल के कैशियर अशाेक सुरवाड़े को जमकर पीटा। बचाव के लिए कैशियर अस्पताल परिसर में दौड़ता रहा, फिर भी महिला और उसके साथी पीटते रहे। यही नहीं रविवार सुबह उसके घर जाकर भी पथराव किया।

Videos similaires