बारिश के कारण स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी की व्यूइंग गैलरी में भरा पानी

2019-07-01 166

गुजरात के वडोदरा में हुई मूसलाधार बारिश ने भले ही लोगों को गर्मी से निजात दिला दी हो, लेकिन स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी घूमने जाने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बारिश के कारण स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी की व्यूइंग गैलरी में पानी भर गया है. हालांकि व्यूइंग गैलरी काफी ऊंचाई पर होने से किसी तरह का नुकसान तो नहीं हुआ है, लेकिन गैलरी में पूरी तरह से पानी भर गया है. गैलरी से पानी निकालने का काम तेज कर दिया गया है. दरअसल मौसम सुहाना बना रहने के कारण स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी को देखने वालों का तांता लगा हुआ है. लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बारिश के पानी को जल्द से जल्द निकाला जा रहा है.

Videos similaires