अलीगढ़. अकराबाद थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम भाजपा नेता राजेश वार्ष्णेय की गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटना के वक्त कार में राजेश, उनके भाई और पुत्र तीन लोग सवार थे। मृतक और उनके भाई अपना अपना पेमेंट ले कर अकराबाद से घर आ रहे थे। तभी बदमाशों ने रास्ते में घटना को अंजाम दिया। बदमाश दोनों भाइयों के पेमेंट के दो बैग लेकर फरार हो गए। परिजनों ने मामले में एक अन्य भाजपा कार्यकर्ता कमल कुमार को नामजद करते हुए तहरीर दी है। कमल अभी फरार है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।