youth Beaten By Village in Hariyajoon Nagaur Rajasthan, Video Goes viral
नागौर। राजस्थान के नागौर जिले के गांव हरियाजून में एक युवक को बंधक बनाकर गंभीर रूप से मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि शनिवार शाम को कुचामन के हरियाजून गांव के कुछ युवकों ने डीडवाना निवासी बलदेव तंवर को पेड़ से बांधकर उसके साथ मारपीट की। यही नहीं बल्कि पूरे मामले का वीडियो भी बनाया गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना मिलने पर कुचामन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बलदेव तंवर को कुचामन थाने लाया गया।
थानाधिकारी रामवीर जाखड़ के मुताबिक जब कुचामन थाना पुलिस हरियाजून गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने एक युवक को बैठा रखा था। बाद में गांव के एक शख्स ने कुचामन थाने में एक रिपोर्ट दी, जिसके मुताबिक बलदेव तंवर पर ये आरोप लगाया गया है कि उसने घर मे घुसकर मारपीट की। थानाप्रभारी ने बताया कि गांव के लोगों को ये आशंका थी कि बलदेव गांव की किसी युवती को भगाने की योजना में शामिल हो सकता है।
वहीं जब मीडिया ने खुद बलदेव तंवर से बात की तो मामला कुछ और ही निकला। उसने बताया कि वो हरियाजून से आगे माताजी के मंदिर में फेरी लगाकर वापस आ रहा था तो कुछ युवकों ने उसे रोककर पहले उसके कपड़े उतारे और फिर उसके साथ मारपीट की। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में बार-बार ये भी सुनाई दे रहा है कि बलदेव तंवर बार-बार युवकों से कह रहा है कि वीडियो मत बनाइये ,लेकिन उन युवकों ने ना तो वीडियो बनाना रोका और ना ही मारपीट करना।
कुचामन पुलिस के आने से पहले युवक को एक जगह बैठा लिया गया। बलदेव तंवर ने ये भी बताया कि उसके एक दोस्त का गांव की युवती से प्रेम प्रसंग की बात उसने सुनी है और उसको उसी दोस्त के बारे में पूछताछ कर उसके साथ गांव के लोगों ने इस घटनाक्रम को अंजाम दिया है।