VIDEO: शिमला HRTC बस हादसा: शिक्षा मंत्री पर फूटा गुस्सा, गाड़ियों में तोड़फोड़

2019-07-01 691

हिमाचल प्रदेश के शिमला में हिमाचल प्रदेश के शिमला में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई है. हादसे में दो बच्चों समेत ड्राइवर की मौत हो गई है. घटना के बाद हिमाचल के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी मौके पर पहुंचे थे, लेकिन उन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा है. उन्हें विरोध के बाद मौके से एसपी की गाड़ी में निकाला गया. हालांकि, बाद में शिक्षा मंत्री घायलों का हाल जानने आईजीएमसी अस्पताल पहुंचे हैं. लोगों ने शिक्षा मंत्री को जमकर खरी-खरी सुनाई. इसके अलावा, शिमला पुलिस के एएसपी और एक अन्य अधिकारी को लोगों ने घेराव किया. इस दौरान ने गाड़ियों के शीशे भी तोड़े हैं.

Videos similaires