उफनाते नाले में बाइक सहित बहे दो लोग

2019-07-01 311

इंदौर/रतलाम. मानसून ने 24 जून को प्रदेश में दस्तक दी थी, तभी से यह प्रदेश पर मेहरबान बना हुआ है। अब तक 7.03 सेमी बारिश हो चुकी है। बारिश कई जगह पर आफत लेकर भी आई है। रविवार को नीमच में दो लोग बाइक सहित नाले में में बह गए, जिन्हें लोगों ने कुछ दूर पर तैरकर बचा लिया। वहीं बड़वानी में भी बाइक सवार को नालों ने बहने से बचाया

Videos similaires