तीन बच्चों के पिता संग भागी युवती को परिजनों ने पीटा

2019-06-30 2

धार. 

जिले के बाग में एक युवती ने अपनी पसंद के दूसरे समाज के लड़के से शादी कर ली। यह बात उसके भाइयों को नागवार गुजरी। काका के साथ मिलकर भाई धोखे से बहन को खेत पर ले गए और उसके साथ लाठियों से जमकर मारपीट की। इस दौरान उसे बचाने की किसी ने हिम्मत नहीं दिखाई। 

घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने 7 लोगों पर केस दर्ज किया। युवती ने जिस युवक से भागकर शादी की वह तीन बच्चों का पिता है।