ग्वालियर। सिटी सेंटर स्थित गर्ग मदर एंड चाइल्ड केयर क्लीनिक पर डिप्टी कलेक्टर दीपशिखा भगत ने मरीज बनकर शनिवार सुबह गर्भपात के शक में स्टिंग किया। इसके एक घंटे बाद डिप्टी कलेक्टर ने पुलिस की मदद से महिला डॉ. प्रतिभा गर्ग को विश्वविद्यालय थाने बुलाया और रात 8.30 बजे तक पूछताछ की। इस दौरान स्टिंग करने वाली डिप्टी कलेक्टर गर्भपात के कोई ठोस प्रमाण नहीं बता पाईं। इस घटना के बाद रविवार को ग्वालियर शहर के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं। डॉक्टरों ने डिप्टी कलेक्टर को सस्पेंड करने की मांग की है।