मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक को ठहाके लगाकर हंसना उस समय महंगा पड़ गया, जब बीच सड़क पर दो छात्राओं ने उसकी जमकर धुनाई लगाई. दरअसल, बस में सफर करने के दौरान कंडक्टर ने छात्रा को आंटी बोलते हुए उससे किराया मांगा. आंटी कहने पर छात्रा के पीछे खड़ा युवक ठहाके लगाकर हंसने लगा. इसी बात से नाराज छात्रा ने बस से उतरकर अपनी सहेली के साथ मिलकर लात-घूसों से युवक की जमकर कुटाई कर दी. वहीं मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी तीनों को टीटी नगर थाने ले गया. जहां पर युवक द्वारा मांफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ. घटना बीती रात रोशनपुरा चौराहे के पास की है.