शिमला. रविवार सुबह रिज मैदान पर प्रदेश के युवा पूरी मुस्तैदी से डीजीपी सीताराम मरड़ी की ओर से नशे के खिलाफ दिलाई जा रही शपथ में हामी भर रहे थे। शपथ के बाद रिज मैदान पर प्रदेश भर से आए स्कूली युवाओं और बुजुर्गों ने मैराथन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।