जैसलमेर में एक बार फिर से पाकिस्तान से आए टिड्डी दल ने हमला किया है. जिले के भादरिया गांव के पास गुरुवार रात से टिड्डी दल ने डेरा जमाया. वह बाद में करीब 15 किलोमीटर क्षेत्र तक फैल गया है. भारी मात्रा में टिड्डियों के आने से किसानों में हड़कंप मचा हुआ है. पाकिस्तान के रास्ते टिड्डियों के दल का भारतीय सीमा में आने का सिलसिला लगातार जारी है. गुरुवार रात को भादरिया इलाके में टिड्डी दल के आने पर वहां की जगदम्बा सेवा समिति ने टिड्डी नियंत्रण दल और जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी. इस पर प्रशासन व टिड्डी नियंत्रण दल मौके पर पहुंचे. वहां दो वाहनों से टिड्डियों पर काबू पाने की नाकाम कोशिशें की जा रही हैं.