इंदौर. एसटीएफ ने शनिवार को नकली नोट छापने वाले तीन आराेपियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से करीब दो लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए। नकली नोट के अलावा पुलिस को एक कलर प्रिंटर भी मिला। ये इंदौर में आरएनटी मार्ग पर फायनेंस कंपनी के नाम पर नकली नोट छापकर पास के बाजार में चला रहे थे। आरोपियों ने तांत्रिक क्रियाओं में प्रयुक्त होने वाली नागमणि खरीदने के लिए 11 करोड़ रुपए के जाली नोट तैयार किए थे। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।