मध्यप्रदेश के ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल से शर्मसार करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं, जहां एक परिवार अपने मरीज की मौत के बाद शव को एंबुलेंस के अभाव में बाइक पर लादकर ले जाता दिखा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आए मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अस्पताल अधीक्षक और संभागीय कमिश्नर को तलब कर रिपोर्ट मांगी है.