छात्रों के स्मार्टफोन पर लगा ग्रहण, कांग्रेस सरकार योजना को कर सकती है बंद

2019-06-29 40

कांग्रेस सरकार में छात्रों की स्मार्ट फोन योजना पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है. भाजपा सरकार में शुरू हुई इस योजना को कांग्रेस अब बंद करने की तैयारी में है. प्रदेश भर के छात्रों को पढ़ाई के लिए स्मार्ट फोन दिया जाता था. अब बजट की कमी के चलते स्मार्ट फोन योजना पर संकट खड़ा हो सकता है. स्मार्ट फोन योजना पर अब समीक्षा की तलवार लटकी है. भाजपा सरकार में प्रदेश भर के छात्रों को स्मार्ट फोन देने योजना बनी थी.75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्रों को काफी दिक्कतों के बाद फोन दिए भी गए थे लेकिन क्वालिटी खराब होने की शिकायतें भी मिली थी. तीन हजार के फोन की जगह भाजपा सरकार ने 7 हजार का एंड्रायड फोन खऱीदने तैयारियां की थी.

Videos similaires