कार और बस की भीषण टक्कर

2019-06-29 858

उज्जैन. यहां उज्जैन रोड पर शनिवार सुबह यात्री बस और कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में 2 बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में दो बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें इंदौर रेफर किया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक और घायल एक ही परिवार के हैं। हादसा घर से करीब 15 किमी. की दूरी पर हुआ।