बिहार के गया में भीड़ द्वारा कानून को अपने हाथ में लेने का मामला सामने आया है. घटना गुरुवार की है जब रात के अधेरे में चोरी कर रहे नाबालिग को लोगों ने रंगे हाथों दबोचा. इसके बाद लोगों ने नाबालिह को पोल से बांध दिया और उसकी पिटाई की. पोल से बांधने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पोल से बांधने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार डोभी थाना के धोंधवा गांव निवासी प्रकाश तांती के घर में एक नाबालिग रात के अंधेरे में आ घुसा और बॉक्स खोलकर सामान की चोरी करने लगा. इसी बीच परिवार वालों की नींद खुल गई और सभी ने मिलकर नाबालिग को पकड़ लिया.