newlywed girl's Father dies after Daughter kidnapping
कोटा। राजस्थान के कोटा में एक नवविवाहिता के अपहरण और फिर उसके पिता की मौत का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर इस मामले में ठोस कदम नहीं उठाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया है।
मामला कोटा के किशोरपुरा थाना इलाके का है। यहां की एक युवती की करीब चार माह पहले शादी हुई थी। चार दिन पहले वह ससुराल से पीहर आई थी। परिजनों का आरोप है कि वह मायके आई तब उसे मोनू पठान बंदूक की नोक पर उठाकर ले गया, जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
आरोपी के परिजनों ने दी धमकी
परिजनों का यह भी आरोप है कि आरोपी मानू पठान ने नवविवाहिता का अपहरण किया था तब उसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने कोई सहयोग नहीं किया। पुलिस घर पर जांच के लिए आई तो उसके बाद आरोपी मोनू पठान के परिजन पीड़िता के घर आए और धमकी देकर चले गए।
पिता की तबीयत खराब हुई