बुलंदशहर में मॉब लिंचिंग के खिलाफ सड़कों पर मुस्लिम समाज के लोगों ने जुलूस निकाला. यह जुलूस जमीयत उलेमा-ए-हिन्द की अगुआई में की गई. जुलूस में शामिल लोगों के हाथों में "तबरेज अंसारी को इंसाफ दो" के बैनर और तख्तियां है. इस जुलूस को भूड़ चौराहे से काला आम चौराहे तक शांति ढंग से निकाला गया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सिस्टम और भीड़ तंत्र के खिलाफ की जमकर नारेबाजी की. बता दें कि झारखंड में तबरेज अंसारी की भीड़ ने पीटपीट कर हत्या कर दी थी.प्रदर्शनकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को सीएम के नाम का ज्ञापन दिया.