woman convert to hinduism after husband force her for halala
मेरठ। मेरठ जिले के मवाना में एक महिला द्वारा धर्म परिवर्तन किए जाने का मामला सामने आया है। महिला ने धर्म परिवर्तन उस वक्त किया जब उसके पति द्वारा तलाक देने के बाद दोबारा उससे शादी की बात हुई। आरोप है कि पति और उसके परिजनों ने महिला पर पहले हलाला का दबाव डाला, जिसके बाद महिला ने धर्म परिवर्तन कर लिया। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ मवाना थाना पहुंची महिला ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उसके साथ ससुराल वालों ने मारपीट भी की। महिला का आरोप है कि उस पर हलाला का दबाव बनाया गया, इसलिए उसने हिंदू धर्म अपना लिया।
ये भी पढ़ें: जख्मी हालत में मिली पूर्व सपा विधायक अनूप संडा की कथित प्रेमिका, लगाए ये आरोप