अदालत में महिला वकील की मौत

2019-06-28 277

भोपाल। जिला अदालत में शुक्रवार दोपहर एक महिला वकील की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार दोपहर करीब एक बजे महिला वकील बसंता गिडवानी काे परिसर में ही अचानक तबीयत बिगड़ी और उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद वहां मौजूद सहयोगियों ने तुरंत डायल 108 को कॉल किया। इस दौरान उन्हें बाहर परिसर की बैंच में लेटाया गया। काफी देर इंतजार करने के बाद भी एंबुलेंस नहीं आई, ताे उन्हें निजी वाहन से अस्पताल ले जाया गया। हालांकि वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Videos similaires