शेरनी जेसिका ने दिया शावकों को जन्म

2019-06-28 299

इटावा. सपा सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट इटावा लायन सफारी में शेरनी जेसिका ने शावकों को जन्म दिया है। इससे सफारी प्रशासन में खुशी का माहौल है। शुक्रवार को जेसिका व उसके शावकों का वीडियो फुटेज जारी किया गया है। जन्मे शावक स्वस्थ हैं। इससे पहले भी जेसिका ने बाहुबली, सिम्बा, सुल्तान को जन्म देकर लाइन सफारी में अपना कुनबा बढ़ाया था। यहां खुशी की लहर है। लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई है। शावकों की पैदाइश के बाद यहां तैनात अधिकारी जेसिका शेरनी को सफारी की शान मान रहे हैं।