द लॉयन किंग में किंग खान की आवाज

2019-06-28 2

बॉलीवुड डेस्क. शाहरुख खान ने द लॉयन किंग के हिन्दी वर्जन में अपनी आवाज सिम्बा के पिता मुफासा के रूप में दी है। वहीं आर्यन खान, सिम्बा को आवाज दे रहे हैं। फिल्म में शाहरुख के अलावा असरानी, श्रेयस तलपड़े, आशीष विद्यार्थी, संजय मिश्रा की आवाज भी हिन्दी वर्जन में सुनाई देगी। द लॉयन किंग 19 जुलाई को रिलीज हो रही है।