बागपत के बिनोली कस्बे में महिलाओं की लाईव पिटाई का वीडियो सामने आ रहा है. मामूली बात को लेकर सड़क पर सरेआम 4 महिलाओं में दंगल शुरू हो गया जिसपर 3 महिलाओं ने एक महिला की पिटाई कर दी. सड़क पर महिला को जबरदस्त तरीके से पीटा गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से महिलाओं का बीच बचाव करवाया. बताया जा रहा है कि पिट रही महिला बागपत के सिरसली गांव की बहू है जिसे उसके फौजी पति ने छोड़ दिया है. उसी बात को लेकर बिनोली बस स्टेंड पर ससुराल पक्ष की महिलाओं की उसके साथ कहासुनी हो गई. सीओ बडौत ने बताया कि पीड़ित महिला को थाने लाया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.