श्याओमी अब ग्राहकों को देगी एक लाख रुपए तक का पर्सनल लोन

2019-06-27 196

गैजेट डेस्क. चीनी टेक कंपनी श्याओमी ने भारत में अपनी इंस्टेंट लोन एमआई क्रेडिट सर्विस को सभी यूजर्स के लिए शुरू कर दिया है। अब श्याओमी समेत अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन यूजर्स भी Mi क्रेडिट सर्विस से एक लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकेंगे। हालांकि इस सर्विस का लाभ सिर्फ श्याओमी के ग्राहक ही ले सकते थे थी लेकिन अब सुविधा का लाभ सभी ग्राहकों ले सकेंगे। यूजर को लोन 36 महीने के भीतर वापस करना होगा।

Videos similaires