महिला की चेन झपट कर फरार बदमाश, CCTV में कैद चेन स्नैचिंग

2019-06-27 123

मुजफ्फरपुर में झपट्टामार गिरोह का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. सदर थाना इलाके के रामदयालु नगर से चेन लूट की वरदात सामने आ रही है. बदमाशों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि किस तरह बाइक पर सवार दो युवक आए और महिला के गले से चेन छीनकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि महिला रीता सिंह मॉर्निंग वॉक पर निकली थी और तभी बाइक सवार अपराधियों नें उनके गले से चेन छीन ली. मामले में एसएसपी मनोज कुमार ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान हो गई है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.