वर्ल्ड कप के 33वें मैच में बुधवार को पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। 238 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाक की शुरुआत खास नहीं रही और उसके दो विकेट जल्दी गिर गए। हालांकि, बाबर आजम ने वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। बाबर वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पाक के दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं। हारिस सोहेल ने भी 68 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए बोल्ट, फर्ग्यूसन और विलियम्सन ने एक-एक विकेट लिया। कीवी टीम की वर्ल्ड कप के सात मैचों में यह पहली हार रही।