पहाड़ और रेगिस्तान में भी दुश्मनों को ध्वस्त करने में सक्षम है 'धनुष', ये हैं इसकी खूबियां

2019-06-27 802

dhanush canon made in ordnance factory in kanpur


कानपुर। भारतीय सेना बोफोर्स तोप से भी अधिक मारक क्षमता वाली स्वदेशी तोप 'धनुष' से लैस होने जा रही है। कानपुर की फील्ड गन फैक्ट्री ने बोफोर्स तोप से ज्यादा दूर तक मार करने वाली धनुष तोप तैयार की है। इस तोप की सबसे खास बात ये है कि ये पूरी तरह से मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत बनी है और पूरी तरह से स्वदेशी है। बता दें कि धनुष तोप को राजस्थान के सीमावर्ती इलाके की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है।

Videos similaires