MP में अब जमकर झलकेंगे जाम, लाइसेंस नियमों को आसान बनाने की तैयारी-liquor policy in Kamal Nath Cabinet meeting in Madhya Pradesh, Preparation to simplify license rules

2019-06-26 1,199

मध्य प्रदेश सरकार पर्यटन के नाम पर शराब को बढ़ावा देने जा रही है. बुधवार को हुई कमलनाथ कैबिनेट की बैठक में शराब नीति में कई अहम संशोधन किए गए हैं, जिसके तहत अब शराब पीने के लिए होटल और बार में ज्यादा छूट मिलेगी साथ ही अब सरकार आसान तरीके से बार लाइसेंस आवंटित करने जा रही है. खास बात ये है कि फॉरेस्ट एरिए और वाइल्ड लाइफ सेंच्युरी में भी बार लाइसेंस देने की तैयारी सरकार ने की है.

Videos similaires