महोबा. जिले के कोतवाली क्षेत्र में एक सिपाही ने हैंडपम्प पर पानी भरने गई एक महिला की जमकर पिटाई की। मारपीट से आहत महिला ने पुलिस के आला अधिकारियों से इसकी शिकायत की। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।