Podcast: वेस्टइंडीज़ से किस वजह से टीम इंडिया को रहना होगा बेहद सतर्क?

2019-06-26 101

गुरुवार को टीम इंडिया का सामना वेस्टइंडीज़ से होगा. पांच मैचों में 4 जीत के साथ टीम इंडिया के हौसले मजबूत हैं. इतिहास भी टीम इंडिया के साथ है. साल 1996 से अबतक टीम इंडिया वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज से हारी नहीं है. लेकिन इस बार क्या होगा? क्या जीत का सिलसिला जारी रहेगा? टीम इंडिया को किस बड़ी गलती से बचना चाहिए? टीम इंडिया की क्या रहेगी रणनीति? आइए सुनते हैं ये पॉडकास्ट.

Videos similaires