हिमाचल के मंडी में चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर लैंडस्लाइड का LIVE VIDEO

2019-06-26 2,487

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर हिमाचल के मंडी जिले के पंडोह के पास डयोड़ के पास लैंडस्लाइड का वीडियो सामने आया है. मंगलवार को यहां लैंडस्लाइड हुई थी. अब जिला प्रशासन सेंसर और फ्लड लाइट्स लगाने जा रहा है.पंडोह के पास डयोड़ के पास पहाड़ी दरक रही है. इससे तीन परिवारों के 21 सदस्य घर से बेघर हो गए हैं. पहाड़ी में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं. फोरलेन निर्माण के लिए की जा रही कटिंग के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. कटिंग के बाद पहाड़ी की पकड़ ढ़ीली हो गई, जिस कारण हल्की बारिश में ही पहाड़ी खिसकने लग गई.मंगलवार शाम को हुई इस हरकत का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जोकि हर किसी को डरा रहा है.

Videos similaires