आगरा में बेकाबू डीसीएम ने ई-रिक्शा को रौंद दिया है. इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह दुर्घटना थानाशाहगंज क्षेत्र के तहसील के पास हुई है दरअसल. एक ई-रिक्शा में आठ लोग सवार होकर जा रहे थे, तभी अचानक एक बेकाबू डीसीएम गाड़ी आई और ई-रिक्शा को बुरी तरह से रौंद दिया. इस हादसे में एक महिला, दो पुरुष और एक बच्चा शामिल है. मृतकों पिता और पुत्र भी शामिल हैं. हादसा इतना भीषण था कि ई-रिक्शा में कई लोग बुरी तरह से फंस गए, जिनको कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल चार लोग अस्पताल में भर्ती हैं जहां पर उनका इलाज चल रहा है. (रिपोर्ट - आरिफ खान)