बिहार के मधेपुरा नगर परिषद अध्यक्षा के खिलाफ अविश्वास का प्रस्ताव पास हो गया है. दरअसल मंगलवार सुबह 11: 30 पर नगर परिषद में अध्यक्षा और उपाध्यक्ष पर लगे अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए विशेष बैठक बुलाई गई थी. पहले से ही चर्चा थी कि सत्ता पक्ष के कई पार्षद इस दिन बैठक में भाग नहीं लेंगे. वहीं वोटिंग के दौरान अध्यक्ष पद के लिए तीन वोट रद्द हो गए और अविश्वास पारित होने के लिए जरूरी 14 वोट से एक वोट कम हो गया. सत्ता पक्ष के लोगों ने जश्न मनाना भी शुरू कर दिया था. लेकिन सदन के भीतर निर्णायक वोट के लिए बैठक की अध्यक्षता कर रहीं पार्षद चंद्रकला देवी के वोट देने के आदेश के साथ ही अध्यक्ष की कुर्सी चली गई. बताया जा रहा है कि सत्ता पक्ष के लोगों ने नेपाल में अपनी विजय का जश्न मना रहे थे, जिसका वीडियो वायरल हो गया है. हालांकि अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद विपक्षी वार्ड पार्षद और उनके समर्थकों ने इसे सभी वार्ड पार्षदों की जीत बताया.