नालंदा. चमकी बुखार को लेकर जहां बिहार के सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। वहीं, नालंदा सदर अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां 7 साल के बेटे की मौत के बाद पिता शव को कंधे पर ले जाने को मजबूर दिखे। अस्पताल परिसर में बच्चे शव कंधे पर लेकर पिता काफी देर तक घूमते रहे। मगर जिम्मेदार अधिकारियों या कर्मचारियों ने इसकी सुध नहीं ली। अंत में थक हारकर लाचार पिता को बेटे का शव कंधे पर लेकर जाना पड़ा।