कलेक्टर की सरहानीय पहल, अपनी डेढ़ साल की बेटी का आंगनबाड़ी में कराया दाखिला-example-of-presenting-this-collector-of-khandwa,- Collector Tanvi Sundriyal Admission-of-daughter-in-Anganwadi

2019-06-25 3

माता-पिता अच्छी शिक्षा देने के लिए अपने बच्चों का एडमिशन महंगे निजी स्कूलों में कराने में लगे हुए, वहीं वहीं खंडवा कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने अपनी डेढ़ साल की बच्ची का आंगनबाड़ी में दाखिला करवाकर लोकसेवा की एक अनोखी मिसाल पेश की है. कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल चाहती तो अपनी बेटी को सभी सुविधाओं वाले प्राइवेट प्ले भी चुन सकती थी, लेकिन उन्होंने इससे परहेज करते हुए अपनी बच्ची का दाखिला आंगनबाड़ी में करवाया.

Videos similaires