मिस इंडिया सुमन राव पहुंची उदयपुर, कहा-अगला लक्ष्य है मिस वर्ल्ड बनना-Miss India Suman Rao reached Udaipur, said- The next goal is to become Miss World

2019-06-25 343

मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद मेवाड़ की बेटी सुमन राव आज पहली बार अपनी जन्मस्थली उदयपुर पर पहुंची. उदयपुर पहुंचने पर राव समाज की ओर से सुमन राव का एयरपोर्ट से नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच तक जोरदार तरीके से स्वागत किया गया. इस मौके पर सर्व समाज की ओर से सुमन राव का इस मुकाम को हासिल करने के लिए जोरदार तरीके से अभिनंदन किया गया. सुमन राव ने लोगों द्वारा मिले प्यार और स्नेह को लेकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया.

Videos similaires