बिजली विभाग के ऑफिस में महिला चपरासी का शराब पीते वीडियो वायरल

2019-06-25 5

Video of peon drinking wine in govt office went viral


कानपुर। यूपी में कानपुर के साउथ सिटी में बने दक्षिणांचल विद्युत वितरण खंड के मुख्य कार्यालय के टेस्ट डिवीजन में कार्यरत चतुर्थ क्लास महिला चपरासी रजिया खान का कार्यालय में शराब पीते वीडियो वायरल होने से से केस्को विभाग में हड़कंप मचा हुआ है|

वीडियो वायरल होने के बाद एक्सईन ने उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। डिवीजन खंड के एक्सईन प्रशांत सिंह ने स्वीकार किया कि रजिया खान का वायरल वीडियो उनके ही दफ्तर का है। उनका कहना है कि वीडियो में साफ़ तौर पर दिखाई दे रहा है कि दफ्तर के अंदर शराब का सेवन किया जा रहा है।

Videos similaires