दबंग युवकों ने सिपाही को पीटकर किया अधमरा

2019-06-25 602

सोनभद्र. रॉबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके में एक युवक की पिटाई कर रहे दबंगों को रोकना फायर सर्विस के एक सिपाही को भारी पड़ा है। दबंग युवकों ने सिपाही पर जानलेवा हमला कर दिया और उसकी जमकर पिटाई की। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है। एक अन्य की तलाश जारी है। घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।  







 



सिपाही को पीटने के बाद फरार हुए आरोपी



मंगलवार की दोपहर राबर्ट्सगंज कोतवाली के उरमौरा में तीन दबंग एक युवक को पीट रहे थे। यह देख फायर सर्विस में तैनात सिपाही महेंद्र ने दबंगों को युवक की पिटाई करने से रोका। इससे नाराज होकर दबंगों ने सिपाही पर हमला कर दिया। सिपाही ने भागकर जान बचाई। वहीं, स्थानीय लोगों की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो उससे पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।