इंदौर. नगर निगम द्वारा अति खतरनाक मकानों को तोड़ने की कार्रवाई मंगलवार को भी जारी रही। कार्रवाई के दौरान पंढ़रीनाथ स्थित एक मकान तक जेसीबी के पहुंचने का रास्ता नहीं था तो निगम कर्मचारियों ने मकान में रस्सी बांध जेसीबी से खिंचा, दो बार रस्सी टूट गई लेकिन मकान को कुछ नहीं हुआ। इस पर वहां रहने वाले लोगों ने निगम की कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि जब मकान मजबूत है तो इसे क्यों तोड़ा जा रहा है। रहवासियों और निगम कर्मचारियों के मध्य जमकर विवाद हुआ। इस दौरान रहवासियों ने निगम कर्मचारियों पर 50 हजार रुपए की रिश्वत लेकर कार्रवाई करने का आरोप लगाया।