प्रेमी के साथ संबंध बनाते छोटी बहन ने देख लिया, शादीशुदा बड़ी बहन ने मार डाला

2019-06-25 4

married woman killed sister due to illicit relationship


प्रेमी के साथ संबंध बनाते छोटी बहन ने देख लिया, शादीशुदा बड़ी बहन ने मार डालाअयोध्या। धर्मनगरी अयोध्या में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बहन ने नाजायज रिश्ते के लिए अपनी ही छोटी बहन की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद लाश को गन्ने के खेत में फेंक दिया। घटना 21 जून की रात की है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतका की बड़ी बहन और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Videos similaires