लाइफस्टाइल डेस्क. उत्तरी इटली के वेरोना में एकदम सीधी पहाड़ी के किनारे पर 489 साल पुराना सेंतुआरियो मदोना देला कोरोना चर्च है। इसका निर्माण 1530 में किया गया था। 1899 में नई डिजाइन के साथ और विकसित किया गया। यहां पहुंचने के लिए 1920 में एक टनल भी बनाई गई थी। 1500 सीढ़ियों से ट्रैक करते हुए भी यहां पहुंचा जा सकता है। 1970 में जर्जर हो चुके चर्च को फिर से दोबारा बनाया गया। दूर से देखने पर लगता है जैसे यह चर्च हवा में लटका हो।