नई दिल्ली. मंगलवार को संसद की कार्यवाही शुरू हो गई। राज्यसभा में भाजपा नेता मदल लाल सैनी को श्रद्धांजलि दी गई। सभापति वेंकैया नायडू ने सैनी के सम्मान में सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। वहीं, लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां और मिमी चक्रवती ने सांसद के तौर पर शपथ ली। मिमी और नुसरत अब तक सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हुई थीं।