उत्तर प्रदेश के बदायूं में सोमवार को एक घर में पति-पत्नी में किसी घरेलू बात को लेकर झगड़ा हो गया. पत्नी की मायके जाने की जिद करने लगी. इसी जिद को लेकर पति इस कदर गुस्सा हुआ कि उसने अपने दांतों से पत्नी की नाक चबा डाली. इसके बाद पति मौके से फरार हो गया. परिजनों ने महिला को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जाता है कि महिला का पति अक्सर शराब के नशे में उसकी पिटाई करता था. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.