सिद्धार्थनगर जिले में सदर थाना क्षेत्र के सिंघेश्वरी मंदिर के पुजारी की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में पुजारी ने सदर थाने में तहरीर दी है जिस पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं पुजारी के वीडियो वायरल होने पर हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि किसी भी पुजारी के साथ ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी. आप को बता दें कि ये मामला कई दिनों से चल रहा है जहां भाजपा के सदर विधायक श्यामधनि रहि के भाई पर मंदिर व उसकी संपत्ति हथियाने और मारपीट के आरोप लग रहे हैं. मामले पर सदर विधायक और जिला प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.