बाड़मेर हादसा: कथावाचक बोले- मेरे ऊपर भी गिरा पंडाल, भक्तों ने कहा लोहा मत छूना...
2019-06-24 1,736
बाड़मेर के जसोल में रविवार को रामकथा के दौरान हुए दर्दनाक हादसे के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. मौत के तांडव के बाद खामोशी छाई है. उधर रामकथा वाचक मुरलीधर महाराज को हादसे के बाद जब भक्तों की मौत की खबर मिली तो उनकी तबियत भी बिगड़ गई.