लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही एसपी-बीएसपी गठबंधन की उम्र तय हो गई थी और अब मायावती ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर दिया. मायावती ने कहा कि अब यूपी में सभी छोटे-बड़े चुनाव बीएसपी अकेले अपने दम पर लड़ेगी. साथ ही मायावती ने ये भी आरोप लगाए कि अखिलेश ने उन्हें मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट देने से मना किया था. आखिर क्या वजह है कि मायावती ने ये गठबंधन तोड़ा और आखिर क्या वजह है कि मायावती ने मुस्लिम उम्मीदवारों को लेकर अखिलेश पर निशाना साधा? सुनते हैं ये पॉडकास्ट.