दरोगा ने बीच सड़क पर युवक के बाल खींचकर की धुनाई, वीडियो वायरल के बाद दोनों हुए निलंबित

2019-06-24 1,543

video, cruelty of daroga and constable beating a man


वाराणसी। यूपी के वाराणसी के दशाश्वमेध थाने में तैनात दरोगा ओमनारायण शुक्ला और उसके साथी सिपाही ने एक ऑटो चालक को सरेराह पीट दिया और उसे जबरन थाने ले जाने की बात पर उससे सवाल-जबाव करने लगे। इसके बाद ही दरोगा का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उसके बाल खींचे और घसीटते हुए थाने की ओर ले जाने लगे और बीच सड़क पर उसकी धुनाई शुरू कर दी। वहीं युवक का पिटाई होते आसपास खड़े लोगों ने वीडियो बना लिया जिसके वायरल होने के बाद वाराणसी के एसएसपी आंनद कुलकर्णी ने सख्ती दिखाते हुए आरोपी दरोगा और सिपाही के जांच में गलत पाए जाने पर निलंबित कर दिया है।

Videos similaires