जाति-धर्म पूछे बिना सबकी मदद होगी- मेनका

2019-06-24 128

सुल्तानपुर. तीन दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर पहुंचीं पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने यहां जनता के बीच मां-बेटे का रिश्ता जोड़ने की कोशिश की। मेनका ने कहा- मैं यहां ये नहीं पूछने वाली कि कौन किस जाति या कौम का है? कौन सी चीज की जरूरत है, मैं यह पूछ रही हूं- मां के पास आओ, मां खुशी-खुशी आपकी मदद करेगी। पांच साल के सफर की शुरूआत हो रही है। जिस दिन चुनाव जीता है, उसी दिन से यहां अच्छा हो रहा है।

Videos similaires