मानसून से पहले जर्जर इमारतों को किया ध्वस्त

2019-06-24 99

इंदौर. नगर निगम ने सोमवार से अति खतरनाक मकानों को तोड़ने की कार्रवाई पुन: शुरू कर दी। सोमवार को जोन 11 और 12 में स्थित अति खतरनाक मकानों को निगम की टीम ने तोड़ दिया। इस कार्रवाई में कुल 26 मकानों को तोड़ा जाना है।